आंदोलनरत किसानों के लिए भेजे गर्म कपड़े व जुराब

आंदोलनरत किसानों के लिए भेजे गर्म कपड़े व जुराब
  • जैनपुर के गुरूद्वारा में देशी घी की पिन्नी तैयार करती महिलाएं।

नकुड़ [24CN] । गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा जैनपुर की संगत ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि बिलों के विरोध में दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए गर्म कपड़े, जुराब व पानी की बोतलें भेजी हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा अध्यादेश के जरिए लागू किए गए कृषि बिलों के खिलाफ पिछले एक माह से देशभर के किसान भीषण ठंड के बावजूद खुले आसमान के नीचे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके मद्देनजर गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा जैनपुर की संगत द्वारा गाजीपुर बॉर्डर पर धरना-प्रदर्शन कर रहे किसानों के लिए 10 कुंतल देशी घी की पिन्नी, 500 जोड़ी गर्म कपड़े, 1500 जोड़े गर्म जुराब, डेढ़ सौ 1 लीटर वाली पानी की बोलतें भेजी गई हैं। इस सामान की कीमत लगभग 4 लाख रूपए बताई जा रही है। गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा जैनपुर के सेक्रेटरी परमजीत सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा गुरूसिंह सभा ने भीषण ठंड में दिल्ली की सड़कों पर खुले आसमान के नीचे न्याय की मांग कर रहे अन्नदाता किसानों की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए मानवता की सेवा करते हुए राहत सामग्री भेजी गई है। उन्होंने बताया कि गुरूद्वारा की संगत से जुड़ी महिलाओं द्वारा दिनरात मेहनत करके देशी घी की पिन्नी तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि मानवता के इस सेवा कार्य में ज्ञानी पूरणसिंह, ग्रंथी सतनाम सिंह, कश्मीर सिंह व प्रमिंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा है।