पीएम कुसुम सी-2 योजना से संबंधित आयोजित हुई गोष्ठी

पीएम कुसुम सी-2 योजना से संबंधित आयोजित हुई गोष्ठी

सहारनपुर 21 अक्टूबर 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल के निर्देशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जनपद के चिन्हित 33/11 केवी के 50 सबस्टेशन के निकटस्थ 05 किलोमीटर के परिधि में प्रस्तावित क्षमता के सौर पावर परियोजना की स्थापना कराने के दृष्टिगत कुसुम सी-2 योजना का वृहद प्रचार-प्रसार हेतु गोष्ठी आयोजित की गयी।

गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी संबंधितों को योजना की जानकारी उपलब्ध कराते हुए योजना के क्रियान्वयन हेतु सरकारी भूमि एवं कृषकों की निजी भूमि पर सोलर पावर प्लांट स्थापित कराये जाने हेतु नियमानुसार भूमि के चिन्हाकन हेतु संबंधित लेखपालों, ग्राम प्रधानों को निर्देश दिये। उन्होने संबंधित ग्राम पंचायत अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन हेतु अपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। गोष्ठी में उपस्थित किसानो द्वारा लेखपाल के माध्यम से सोलर प्लांट स्थापना हेतु 05 प्रस्ताव उपलब्ध कराये गये।

गोष्ठी में यूपीनेडा मुख्यालय लखनऊ स्तर से नामित नोडल अधिकारी द्वारा पी0एम0 कुसुम सी-2 योजना के अंतर्गत विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराते हुए अवगत कराया गया। पीएम कुसुम सी-2 योजना का उद्देश्य कृषि फीडरों का सौर ऊर्जीकरण कर किसानों की आय में वृद्धि करने के साथ ही प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर करने हेतु कृषि उपभोक्तओं एवं किसानो को बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है। कृषकों को जानकारी उपलब्ध कराई गयी कि किसानों द्वारा अपनी निजी जमीन प्रोजेक्ट डेवलपर को लीज पर देने हेतु अथवा कृषको द्वारा स्वयं की भूमि पर सोलर प्लांट स्थापित कराये जाने पर भारत सरकार द्वारा 105 लाख एंव राज्य सरकार द्वारा 50 लाख कुल 155 लाख मात्र अनुदान अनुमन्य है।

आयोजित गोष्ठी में यूपीनेडा मुख्यालय लखनऊ स्तर से नामित नोडल अधिकारी वरिष्ठ परियोजना अधिकारी-2 श्री संजय, मुख्य अभियन्ता, पश्चिमांचल, विद्युत वितरण निगम लि0, सहारनपुर क्षेत्र श्री एस0के0अग्रवाल, परियोजना अधिकारी, यूपीनेडा श्री आर0बी0 वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक शर्मा, संबंधित लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारी, विद्युत विभाग के अभियन्ता, ग्राम प्रधान एवं कृषक उपस्थित रहे।


विडियों समाचार