सहारनपुर-उर्दू साहित्य की शान विषय पर सेमिनार आयोजित

- सहारनपुर में उर्दू सेमिनार को सम्बोधित करता वक्ता।
सहारनपुर [24CN] । इस्लामिया डिग्री कालेज के उर्दू विभाग के तत्वावधन में उर्दू साहित्य की शान विषय पर आधारित सेमिनार में वक्ताओं ने उर्दू साहित्य को संसार में उच्चतम स्थान दिलाने वाले कवियों की जानकारी दी।
इस्लामिया डिग्री कालेज में डा. गजनफर अब्बास जैदी के संयोजन में आयोजित सेमिनार में काजी शौकत हुसैन, डा. शाहिद जुबैरी, फय्याज अहमद अंसारी ने बताया कि इस सेमिनार का मकसद उन उर्दू कवियों की महिमा का बखान करना है जिन्होंने उर्दू साहित्य को संसार में उच्च्तम स्थान दिलाया जिनमें मीर गालिब, अनीस और इकबाल के नाम उल्लेखनीय हैं।
सेमिनार को प्राचार्य डा. आर. के. शर्मा, प्रवक्ता, डा. आरती जैन, डा. असमा, डा. नदीम, डा. आनंद शर्मा, कु. नुसरत परवीन, बुसरा गुलशन, कु. सीमा इकबाल, दीबा फरहत, डा. रिहाना, सीमा रानी, कु. सिफा ने भी सम्बोधित किया। सेमिनार की अध्यक्षता फैय्याज अहमद अंसारी ने की। इस दौरान कहकशा, नसरा, मदिहा, अनम, सादिका, खदीजा, मो. मुबसिरा, आफिया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढे >>विधान परिषद में CM योगी आदित्यनाथ बोले- हजार करोड़ की लागत से होगा (24city.news)