विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन

विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जिला चिकित्सालय में गोष्ठी का आयोजन
  • सहारनपुर में जिला चिकित्सालय में आयोजित गोष्ठी में सीडीओ का सम्मान करते आयोजक।

सहारनपुर। विश्व थैलेसीमिया दिवस पर जिला चिकित्सालय में वंशिका थैलेसीमिया समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें थैलेसीमिया से पीड़ित रोगियों को समय से रक्त उपलब्ध कराए जाने पर बल दिया गया।

आज जिला चिकित्सालय के सभागार में वंशिका थैलेसीमिया समिति द्वारा विश्व थैलेसीमिया दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी राजेश महाजन व जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. रामानंद ने किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को समय से रक्त समय से मिले इसका हरसंभव प्रयास करना चाहिए जिसके लिए जिला चिकित्सालय हरसंभव प्रयास करता है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डा. ए के चौधरी, डा. वीरेंद्र भट्ट, डॉ. नवरत्न गुप्ता, जिला आपूर्ति अधिकारी सहारनपुर, असिटेंट कमिश्नर खाद्य मौजूद रहे।