मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा हेतु सेमिनार का हुआ आयोजन

मिशन शक्ति के तहत महिला सुरक्षा हेतु सेमिनार का हुआ आयोजन
  • सेमिनार में विचार व्यक्त करती एस आई शिवानी चौधरी।

देवबंद [24CN]। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा नगर के द दून वैली पब्लिक स्कूल मिशन शक्ति के तहत सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को अपराधों व उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर पुलिस सब इंस्पेक्टर शिवानी चौधरी ने कहा कि महिलाओं को समाज में अपना स्वाभिमान बनाये रखना चाहिये नारी सुरक्षा नारी सम्मान का भाव प्रत्येक महिला में होना चाहिये। उन्होने कहा कि महिलाओं को किसी भी कारण प्रताडित किया जाता है तो वह मिशन शक्ति चुप्पी तोडो का हिस्सा बन सकती है। उन्होने महिलाओं की सहायता के लिये विभिन्न फोन नं0 भी बताये तथा कि इन नंबरों पर बाल श्रम की भी शिकायत की जा सकती है।

स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने कहा कि कोई भी समाज तभी सुदृढ हो सकता है जब वहां की महिलाऐं सक्षम शिक्षित व सुरक्षित हो भारत की संस्कृति महिलाओं का सम्मान सुरक्षा का भाव सभी के ह्रदय में जागृत करती है।

सेमिनार का शुभारंभ पुलिस सबइंस्पेक्टर शिवानी चैधर स्कूल की प्रबंधक सुमन सिंघल, प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ,उप प्रधानाचार्य अंजलि,ब्रांच हैड अर्चना शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर  किया गया। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ व छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।


विडियों समाचार