शोभित विश्वविद्यालय में हुआ गेट एवं जैम परीक्षा के लिए सेमिनार का आयोजन

शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह में दिनाँक 09-10-2025 को आईआईटी रूड़की द्वारा आयोजित GATE/JAM परीक्षा – 2026 के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया। सत्र में आईआईटी रूड़की से सम्मानित वक्ता प्रोफेसर ए. के. नायक और प्रोफेसर उदय सिंह शामिल हुऐ। इस सेमिनार में लगभग 250 छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
सेमिनार की शुरुआत में शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं विकास केंद्र के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार एवं डॉ. विश्वास सैनी ने आमंत्रित मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए. के. नायक और प्रोफेसर उदय सिंह को पौधा देकर एवं पटका पहनाकर उनका स्वागत किया तथा डॉ. नवीन कुमार ने आयोजित सेमिनार के विषय पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर आमंत्रित मुख्य वक्ता प्रोफेसर ए. के. नायक और प्रोफेसर उदय सिंह ने सभी छात्र एवं छात्राओं को सम्बोधित करते हुए सेमिनार के विषय ” गेट एवं जैम परीक्षा” को समझाते हुए अपनी विशेषज्ञता से महत्वपूर्ण जानकारी सभी के बीच साझा की, जिसमे उन्होंने बताया कि गेट परीक्षा इंजीनियरिंग और तकनीकी विषयों के लिए होती है, जबकि जैम परीक्षा विज्ञान विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित की जाती है। छात्रों को परीक्षा के पैटर्न, जैसे बहुविकल्पीय प्रश्न, संख्यात्मक उत्तर के बारे में समझाया गया। इसके साथ ही उन्हें समय प्रबंधन, नियमित अभ्यास, मॉक टेस्ट देने और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करने की सलाह दी गई। वक्ताओं ने यह भी बताया कि इन परीक्षाओं में सफलता के बाद आईआईटी, एनआईटी, आईआईएससी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च शिक्षा प्राप्त की जा सकती है, साथ ही गेट स्कोर के माध्यम से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में नौकरी के अवसर भी मिलते हैं। सेमिनार में छात्रों को प्रेरित किया गया कि निरंतर अभ्यास, सही दिशा में मेहनत और आत्मविश्वास के साथ इन परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया जा सकता है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने आयोजकों एवं सभी छात्रों को सेमिनार में भाग लेने हेतू शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नितिन कुमार, अंशिका अग्रवाल, अब्दुल्ला खान, आयुषी, सुमित शर्मा, ऋषब चित्रांशी, महेंद्र कुमार, कुलदीप चौहान आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।