शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुँवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर में युवाओं में हार्ट अटैक विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुँवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर गंगोह में आज दिनांक 15.10.2022 को युवाओं में हार्ट अटैक के कारण एवं बचाव आदि के विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी का आयोजन कुँवर शेखर विजेन्द्र आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रिसर्च सेंटर गंगोह एवं मेक्स हास्पिटल देहरादून के सौजन्य से हुआ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एम. के. अग्रवाल चेयरमैन एल.बी.स. बिलासपुर (हरियाणा) एवं इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ. पुनीष संटाना, डी.एम. (कार्डियलजी), एसोसिएट डायरेक्टर मेक्स हास्पिटल (देहरादून), उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. मीनाक्षी चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन, सरस्वती वन्दना एवं विश्वविद्यालय कुलगीत के साथ किया गया। इसके पश्चात अतिथियों को हर्बल पौधे देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के प्रधानाचार्य डॉ. एस. के. पाठक ने सभी मुख्य अतिथि सहित सभी उपस्थित गणों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के समापन में डीन एकेडमिक डॉ. शैलेन्द्र भारद्वाज जी ने सभी सम्मानित अतिथियों का धन्यवाद किया एवं आशा व्यक्त की कि इस ज्ञान से विद्यार्थी सहित हम सभी शिक्षकगण भी इस संगोष्ठी से लाभवन्तित हुए हैं।
इस अवसर पर डॉ. मदन मोहन शर्मा, डॉ. ए. पी. सिंह, डॉ. आरिफ नसीर, डॉ. तृप्ति आचार्या, डॉ. विकास कुमार, डॉ. कृष्णानंद, डॉ. हनी, डॉ. नमित वशिष्ठ, डॉ. कुशाग्र गोयल, डॉ. जितेन्द्र राणा, डॉ. शशीधर कुमार, डॉ. सीमा जागलान, डॉ. प्रीति वशिष्ठ, डॉ. शगुफ्ता मलहोत्रा, डॉ. सुमन, डॉ. मोनिका, डॉ. जसमीन कौर, डॉ. एस. डी. पाण्डेय, डॉ. ललित मोहन शर्मा एवं महाविद्यालय के बी.ए.एम.एस. के चतुर्थ वर्ष एवं प्रशिक्षु छात्र एवं छात्राओं ने उपस्थित होकर ध्यान पूर्वक व्याख्यान को सुना।
व्याखयान के अंत में छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न प्रश्न मुख्य वक्ता डॉ. विजय पुनीष संडाना के समक्ष रखें एवं उनका उत्तर भलि भाँति समझा। सभी छात्र इस संगोष्ठी से लाभवन्तित हुए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ भली-भाँति सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों को अनेक शुभकामनाएं दी और कहा की इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे सभी इस सन्दर्भ में जागरूक एवं लाभान्वित हो।