शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में कैंपस प्लेसमेंट में बी.फार्मा, एमएससी. (केमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी) एवं एमबीए के 11 छात्रों का चयन

शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में कैंपस प्लेसमेंट में बी.फार्मा, एमएससी. (केमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी) एवं एमबीए के 11 छात्रों का चयन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे कॉस्मेटिक्स एंड ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, प्रीतम इंटरनेशनल प्रा. लिमिटेड, वंडर ग्रुप ने विश्वविद्यालय का दौरा कर कैंपस सेलेक्शन किया। इस कैंपस प्लेसमेंट में बी.फार्मा, एमएससी. (केमिस्ट्री/माइक्रोबायोलॉजी) एवं एमबीए के छात्रों ने प्रतिभाग किया। यह प्लेसमेंट ड्राइव मैन्युफैक्चरिंग एंड क्यूसी केमिस्ट, विपणन अधिकारी के पदों के लिए थी।

कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए की। जिसमे डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को साक्षात्कार संबंधी प्रक्रिया के बारे में समझाया। तत्पश्चात कंपनी के सीनियर एच.आर. मैनेजर श्री कुलदीप वर्मा एवं चांदनी ने चयन प्रक्रिया को आई क्यू टेस्ट एवं इंटरव्यू के माध्यम से पूरा किया। कंपनी ने फाइनल राउंड के लिए 11 छात्रों का चयन किया।

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सीनियर डायरेक्टर प्रो देवेंद्र नरेन ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजकों व सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भूपेंद्र सिंह चौहान, सचिन कुमार, वासु चौधरी, डॉ. सोमप्रब दुबे, आदेश कुमार, महेंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे