बढती ठंड को देखकर कम्बल वितरित किए
देवबंद [24CN]: मौसम की पड रही भारी ठंड के चलते जहां शासन व प्रशासन सर्दी से बचाव को लेकर कम्बलों का वितरण कराता है वही समाज सेवी लोग भी बढचढ कर इमदाद कर रहे है ।
इसी कडी में गांव सुल्तानपुर, बास्तम और रास्तम में गाव के ही सम्पन्न लोगों के द्वारा गरीबों को कंबल वितरण किए गए। ग्रामीणों के द्वारा घर घर जाकर गरीब परिवारों को कंबल वितरण कर सर्दी से बचाव के संबंध में जानकारी भी दी गई। गुरुवार को गांव सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए समाजसेवी अमरीश त्यागी ने कहा कि समाज के हर संपन्न व्यक्ति का फर्ज है कि वह अपने क्षेत्र के गरीब परिवारों की देखभाल करें और उन्हें उनकी जरूरत वस्तुएं मुहैया कराए। मोहित त्यागी ने कहा कि इस समय सर्दी का प्रकोप में फैल रहा है, ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है की गरीब परिवारों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किये जायें या कराए जाएं। अमरीश त्यागी के अनुसार गांव सुल्तानपुर, बास्तम और रास्तम में करीब तीन सौ लोगों को कंबल वितरित किए गए।