बिटोड़े में शव जलता देख ग्रामीणों में फैली सनसनी, फोरेंसिक टीम ने भरा नमूना

- सहारनपुर में गांव खडलाना में मौके पर जांच करती पुलिस व एकत्र ग्रामीण।
तीतरो। थाना तीतरो क्षेत्रांतर्गत गांव खडलाना के शमशान घाट के पास उपलों के बिटोड़े में शव जलता हुआ मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस उच्चाधिकारियों ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने जली हुई हड्डियों के नमूने कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना तीतरो क्षेत्रांतर्गत गांव खडलाना में आज सुबह जब ग्रामीण शमशान घाट की ओर से गुजर रहे थे तब उन्होंने शमशान घाट के पास गांव के ही जगवीर सिंह के उपलों के बिटोड़े में आग लगी देखकर उसे जानकारी दी। जब जगवीर मौके पर पहुंचा तो आग ने पास में ही खड़े रोहताश के बिटोड़े को भी अपनी चपेट में ले रखा था। आग बुझाने के प्रयास के दौरान वह आग के बीच एक शव जलता देख घबरा गया और शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे परंतु तब तक बिटोड़ा जलकर राख हो चुका था। सूचना मिलने पर गांव के प्रधान चंद्रपाल शर्मा व पूर्व प्रधान सतीश शर्मा आदि भी ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से पूछताछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सुबह के समय बिटोड़ा जलते देखा है। उनका मानना है कि रात में किसी समय किसी ने शव को बिटोड़े में रखकर उसे जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की है। सूचना मिलने पर सहारनपुर से पहुंची फोरेसिंक विशेषज्ञों की टीम ने मौके से जली हुई हड्डियों के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिया तथा एसपी देहात सूरज राय ने घटनास्थल का दौरा कर तीतरो पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक गांव खडलाना से किसी के गायब होने की कोई सूचना नहीं है। क्षेत्र में आसपास के गांवों में भी किसी लापता होने की जानकारी हासिल की जा रही है।