विधिक प्राधिकरण की सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
- सहारनपुर में जिला कारागार का निरीक्षण करती विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव।
सहारनपुर [24CN] । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमिता ने जिला कारागार का निरीक्षण कर वहां निरूद्ध बंदियों की समस्याओं को सुना तथा आगामी 15 जनवरी को होने वाली जेल लोक अदालत के बारे में जानकारी दी। जिला विधिक प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुमिता ने जिला कारागार में निरीक्षण के दौरान बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान नवागत बंदियों ने पैरवी के लिए अधिवक्ता न होने की समस्या बताई। इस पर उन्होंने तत्काल पैनल लायर्स की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सचिव द्वारा महिला बैरक के निरीक्षण के दौरान महिला बंदियों ने बताया कि उन्हें उनकी बीमारी के मुताबिक भोजन व दूध नहीं दिया जा रहा है।
इस पर उन्होंने कारागार के चिकित्सक को निर्देशित किया कि महिला बंदियों की समस्या का निदान करें। श्रीमती सुमिता ने लीगल एड क्लीनिक का भी निरीक्षण किया तथा बंदियों को प्लीबारगनिंग के बारे में बताया जिसमें शमनीय अपराधों को सुलह-समझौते के आधार पर निपटाया जाएगा। इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी के चलते जिला कारागार में अस्थाई जेल स्थापित की गई है जिसमें महिला व पुरूष बंदियों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जेल लोक अदालत का आयोजन आगामी 15 व 30 जनवरी को किया जाएगा जिसमें सुलह के आधार पर बंदी अपने मुकदमें निपटा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान जेलर राजेश पांडेय, हिमांशु रौतेला, डिप्टी जेलर डा. प्रवीण पुंडीर, अशोक कुमार, जेल विजीटर दीपक आदि मौजूद रहे।
