जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
सहारनपुर [24CN]। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ से प्राप्त एक्शन प्लान के अन्तगर्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जिला जज श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा जिला कारागार सहारनपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जेल मे 1905 पुरूष बंदी एवं 48महिला बन्दी निरूद्व पाये गये। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने पुरूष बैरकांे, किशोर बैरक व महिला बैरक का निरीक्षण किया। उन्होने पाकशाला, भण्डारगृह, जेल चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाकशाला में शाम का भोजन मेन्यू के अनुसार तैयार हो रहा था। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था ठीक पाई गई। चिकित्सक डा0 नासिर खॉ द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में 27बन्दी एचआईवी एड्स के पीडित है जिनका उपचार जिला कारागार चिकित्सालय में चल रहा है। वहां पर बन्दियों से बात की और पूछा किसी बंदी को वकील की सुविधा चाहिये तो अविलम्ब आवेदन पत्र प्रस्तुत करें।
सचिव ने बताया कि जो बंदी अपना जुर्म स्वीकार करके अपना मुकदमा समाप्त करना चाहते है वह 19, 20, 21 एवं 22 दिसम्बर 2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में अपना लिखित प्रार्थना पत्र जेल प्रशासन सहायता से न्यायालय में प्रेषित कर दे। उन्होने कहा कि बन्दियों के मानसिक स्वास्थ्य के लिये यह आवश्यक है कि वे सभी उपयोगी व रोजगार प्रशिक्षण में व्यस्त रहे ताकि भविष्य में जीविका पार्जन का स्तर खुल सके।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक श्रीमती अमिता दुबे, डिप्टी जेलर अभय शुक्ला, डिप्टी जेलर दीपक सिंह एवं जेल विजिटर अशोक कुमार उपस्थित रहे।