पाइनवुड विद्यालय में द्वितीय दिवस का वार्षिकोत्सव भव्यता के साथ सम्पन्न
- सहारनपुर में पाइनवुड विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ करते जिलाधिकारी मनीष बंसल।
सहारनपुर। पाइनवुड विद्यालय में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के अंतर्गत द्वितीय दिवस का कार्यक्रम अत्यंत भव्यता के साथ आयोजित किया गया। कक्षा 7 से 12 तक के विद्यार्थियों ने मंच पर अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की थीम विंग्स ऑफ फायर रही, जो भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं महान वैज्ञानिक डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के प्रेरणादायी विचारों से प्रेरित थी। इस थीम का उद्देश्य बच्चों में सपने देखने, ऊँची उड़ान भरने तथा दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य प्राप्त करने की भावना को जागृत करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल, विद्यालय निदेशिका संतोष गुप्ता, दीपक अग्रवाल, रीना अग्रवाल, अंकित गुप्ता, सृष्टि अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य डॉ. संजीव जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके पश्चात मंच पर नाटक, समूहगान, नृत्य, गीत-संगीत सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने विज्ञान, मानव क्षमता, साहस और प्रगति का संदेश प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विभिन्न खेलों एवं गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्रों को मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष बंसल द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्रवर्ग एवं शिक्षकवर्ग के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उत्साहवर्धन के लिए प्रेरणादायी संदेश भी दिया। प्रधानाचार्य डॉ. संजीव जैन ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
