मौलाना साद के ससुर समेत 100 लोगों को किया क्वारंटीन, जिले में सर्च ऑपरेशन जारी

तब्लीगी जमात के प्रमुख मौलाना साद के दो रिश्तेदारों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कोरोना सर्विलांस टीमों की निगरानी के बीच साद के ससुर मौलाना सलमान सहित करीब 100 लोगों को क्वांरटीन किया गया है। इसके साथ ही सर्विलांस टीमों के साथ ही पुलिस और खुफिया विभाग की टीमों की ओर से सर्च ऑपरेशन जारी है। मौलाना साद की ससुराल का क्षेत्र मोहल्ला मुफ्ती थाना मंडी के अंतर्गत आता है। इसी क्षेत्र में मौलाना साद के दो रिश्तेदारों को कोरोना संक्रमित पाया गया था।

बृहस्पतिवार को शहर के मौजूदा हालात पर मीडिया से बातचीत में एसएसपी दिनेश कुमार ने कहा कि थाना मंडी और कुतुबशेर क्षेत्र में एक जगह सात और एक जगह छह कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। थाना मंडी क्षेत्र तो इस समय करीब 90 फीसदी सील हो चुका है। संवेदनशील क्षेत्रों के चयन पर सर्वे अभी चल रहा है। सीएमओ डॉ. बीएस सोढ़ी ने कहा कि संक्रमितों के संपर्क में या संदिग्ध नजर आने वाले लोगों को क्वारंटीन कराया जा रहा है।

चिकित्सकों की टीम ने लिए 59 लोगों के सैंपल
सीएचसी सरसावा के प्रभारी डॉ. राजेश शर्मा और सहारनपुर के डॉ. वीके दत्त की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव दुमझेड़ा पहुंची और 59 लोगों के सैंपल लिए। कोरोना प्रभावित हॉट स्पॉट गांव दुमझेड़ा, नल्हेड़ा, माहेश्वरी और चिलकाना के मोहल्ला जाकिर हुसैन को सैनिटाइज किया गया।