पानी के तेज बहाव में डूबे मां-बेटे, तलाश जारी

मिर्जापुर [24CN]। थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत गांव छज्जा के पास स्थित यमुना नदी में हरियाणा से पशुओं का चारा लेकर लौट रहे मां-बेटे की पानी के तेज बहाव डूब गए। मां-बेटे के यमुना नदी में डूबने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत गांव छज्जा निवासी अड़तीस वर्षीय निर्देश पत्नी सतीश व उसका 11 वर्षीय पुत्र सौरभ यमुना नदी के पार हरियाणा की ओर से पशुओं का चारा लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान यमुना नदी में पानी के तेज बहाव की चपेट में आने से सौरभ डूब गया जिसे बचाने के प्रयास में निर्देश भी पानी में डूब गई। मां-बेटे के यमुना नदी में डूबने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना मिर्जापुर पुलिस व ग्रामीणों की भारी भीड़ मां-बेटे की यमुना नदी में तलाश कर रही है। इसके साथ घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस से गोताखोरों की टीम बुलाकर यमुना नदी में मां-बेटे की तलाश कराने की मांग की है।