दुकानें सील करने से टैक्स बकायादारों में मचा हड़कम्प

दुकानें सील करने से टैक्स बकायादारों में मचा हड़कम्प
  • सहारनपुर में बुड्ढ़ी माई चौक पर हाउस टैक्स बकाया पर एक दुकान को सील करते निगम अधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। नगर निगम ने हाउस टैक्स वसूली का अभियान शुरु कर दिया है, बकाएदार भवन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भवन सील करने की कार्रवाई भी शुरु कर दी गयी है। जिससे बकाएदारों में हड़कम्प है। उधर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ अभियान सोमवार को भी जारी रखा और 8 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

नगरायुक्त गजल भारद्वाज के निर्देश पर नगर निगम के राजस्व विभाग ने बकायादारों की सूची को अंतिम रुप देकर उनसे वसूली का अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को निगम के प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी के नेतृत्व में निगम की राजस्व टीम ने बुढ्ढी माई चौक के निकट टायरों वाली गली में टैक्स बकायादार सात दुकानों को सील करने की कार्रवाई की। निगम की इस कार्रवाई से बकायेदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में चार दुकान स्वामियों ने एक लाख 90 हजार रुपये जमा कराये तो उनकी दुकानों की सील खोल दी गयी।

मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी ने बताया कि बाकि तीन दुकानों पर सील तब तक लगी रहेगी जब तक उन दुकानों के स्वामी बकाया जमा नहीं कराते। उन्होंने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे जल्दी से जल्दी अपना बकाया टैक्स जमा करा दें अन्यथा उनके भवन भी सील किये जायेंगे तथा अन्य कार्रवाई भी की जा सकती है। उधर नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम ने पॉलीथिन के खिलाफ भी अपना अभियान जारी रखा और 8 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

कर्नल नेगी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने चिलकाना रोड, बेहट रोड, मंडी समिति रोड, मुंर्गा बाजार पुल जोगियान, मच्छी मौहल्ला तथा इंद्रा चौक पर करीब 20 दुकानों की जांच की। आठ दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन बरामद हुई। इन दुकानदारों पर दस हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। कार्रवाई के दौरान आर आई लोकेश, टीसी नदीम तथा प्रवर्तन दल के नरेश चंद, प्यार सिंह, हेमराज, शिव कुमार, पवन, प्रवीण, जगपाल, प्रदीप, रणदीप, विक्रम व नबाबुद्दीन आदि शामिल रहे।

 


विडियों समाचार