एसडीएम. दौरे से अवैध कब्जाधारियों में मचा हड़कंप
- सहारनपुर में तालाब का निरीक्षण करते एसडीएम सदर।
सहारनपुर [24CN] । उत्तर प्रदेश सरकार के तालाबों की खुदाई व साफ सफाई के साथ उन्हें कब्जा मुक्त कराये जा रहे अभियान के तहत एसडीएम सदर ने आज थाना गागलहेड़ी के गांव दिनारपुर में तीन तालाबों की नपाई के बाद उनकी खुदाई के साथ-साथ उन्हें कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए।
आज दोपहर एसडीएम सदर अनिल कुमार टीम के साथ थाना गागलहेडी क्षेत्र के गाँव दिनारपुर पहुचें जहां उन्होंने तालाबों की बदत्तर स्थिति को देख सचिव, लेखपाल को फटकार लगाते हुए तुरन्त तालाबों की नपाई के बाद खुदाई व उन्हें कब्जा मुक्त कराने के आदेश दिए। एसडीएम सदर अनिल कुमार के आकस्मिक दौरे से तालाबो पर अवैध कब्जाधारियों मे हड़कंप मच गया।
एसडीएम सदर अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नर साहब के सख्त आदेश है कि किसी भी तालाब पर अवैध कब्जा नही होना चाहिए। साथ ही साथ तालाबो कि खुदाई कर उनकी साफ सफाई कि उचित व्यवस्था होनी अनिवार्य है। अनिल कुमार ने बताया कि जेबीसी मंगाई जा रही है और नपाई के बाद तालाबो कि खुदाई के साथ-साथ उन्हें कब्जा मुक्त भी कराया जायेगा। इस दौरान एसडीएम सदर अनिल कुमार ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजसिंह, सचिव योगेन्द्र पुण्डीर, लेखपाल पंकज शर्मा, लेखपाल बाबूराम व ग्रामीण मौजूद रहे।
