एसडीएम ने किसानों को समझा-बुझाकर कराया नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य शुरू

- सहारनपुर में जंधेड़ी फाटक पर किसानों को समझाती एसडीएम संगीता राघव।
रामपुर मनिहारान। उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने दिल्ली-यमुनोत्री नेशनल हाइवे पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कार्य में बाधा बन रहे किसानों के साथ वार्ता कर उनकी समस्याओं का समाधान कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया गया।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली -यमुनोत्री नेशनल हाइवे का निर्माण कर रही कम्पनी के अधिकारियों द्वारा उपजिलाधिकारी संगीता राघव को सूचना दी गई थी कि जंधेड़ी फाटक के पास कुछ किसान नेशनल हाइवे के निर्माण कार्य में रूकावट पैदा कर रहे हैं। इस पर एसडीएम संगीता राघव तत्काल मौके पर पहुंची तथा निर्माण कार्य में रूकावट पैदा कर किसानों से वार्ता कर उनकी समस्या का समाधान कराया। बाद में हाइवे का निर्माण कार्य शुरू हो सका।
इस सम्बंध में एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि हाइवे में जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है, उन्हें विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के कार्यालय से मुआवजे का भुगतान हो चुका है। इसके बावजूद किसान आठ दिन रूकने की बात कह रहे थे। इस पर उन्हें समझाया गया कि हाइवे निर्माण कार्य की लागत बढ़ती जा रही है। इस पर किसान मान गए तभी हाइवे निर्माण कार्य शुरू किया जा सका।