बार व बैंच समन्वय के साथ चलकर आम आदमी को राहत पंहुचाये- एसडीएम

  • बार संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद पाल शपथ लेतेहुए

नकुड 26 फरवरी इंद्रेश। उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने कहा है कि बार व बैंच हमेशा समन्वय के साथ चलना चाहिए। अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण अंग है।

उपजिलाधिकारी संगीता राघव यंहा बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह मे बोल रही थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि बार की नई बोडी के साथ तहसील प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा । अधिवक्ता अपने आत्मविश्वास के साथ परेशान व्यक्ति को ढांढस बंधाकर उसे राहत प्रदान करता है। तहसीलदार जसमंद्रसिंह ने अधिवक्ताओं पूरा सहयोग करने का आश्वसन दिया ।
इस मौके पर बार ऐसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोदपाल , सचिव संजीव चैहान, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह चैहान, सहसचिव राजकुमार त्यागी के साथ ही सिनियर गवर्निंग कांउसिल व जूनियर गवर्निगं काउंिसल के सदस्यों को भी पद व गोनियता की शपथ दिलायी गयी।

कार्यक्रम में रामपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष , सचिव व पूर्व अध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता उधमसिंह, महिलपालसिंह , मोहरचंद, रामकिशन गुप्ता, महेंद्रपालसिह, महावीरसिंह, एल्डर कमेटी के चैयरमैन भरत सिंह, आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।