एसडीएम ने खाद्य निरिक्षक के साथ बाजार में कुटटु के आटे का निरिक्षण किया
- फोटो बाजार मे दुकानो का निरिक्षण करती एसडीएम
नकुड 31 मार्च इंद्रेश। नवरात्रो के दौरान कुटटु के आटे मे मिलावट रोकने के लिये एसडीएम ने खाद्य निरिक्षक के साथ दुकानो पर चैकिंग अभियान चलाया।
एसडीएम संगीता राघव ने बताया कि कुटटु के आटे मे कोई मिलावट न हो इसके लिये नकुड मे दुकानो का निरिक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि यदि कुटटु का आटा पुराना है या उसपर मैनुफेक्चरिंग डेट ंनही है तो ऐसे आटे का प्रयोग न करे । ऐसा आटा स्वास्थ्य के लिये हानिप्रद हो सकता है। उन्होंने नगर के दुकानदारो से कुटटु को अपने आप पिसवाकर ही बेचने को कहा। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आटा तीस दिन से पुराना नहंी होना चाहिए।
गौरतलब है कि नवरात्रो के दौरान व्रत रखने वाले श्रद्धालु कुटटु के आटे का प्रयोग करते है। कई मिलावटी या पुराना आटे के कारण लोग बिमार हो जाते है।