एसडीएम ने ढायकी मे राशन की दुकान की तालेबंदी करायी

एसडीएम ने ढायकी मे राशन की दुकान की तालेबंदी करायी
राशन की दुकान का निरिक्षण करती एसडीएम

मौके पर नहीं मिला स्टाक रजिस्टर, राशन विक्रेता गायब मिला

नकुड 10 मई इंद्रेश। उपजिलाधिकारी संगीता राघव ने तहसील क्षेत्र के ढायकी गांव में राशन डीलर के गोदाम पर छापेमारी की है। एसडीएम ने छापेमारी में स्टाक रजिस्टर न मिलने पर एसडीएम ने राशन डीलर की दुकान पर ताला लगवा दिया।

एसडीएम संगीता राघव ने तहसीलदार जसमेंद्रसिंह , राजस्व निरिक्षक रघुवीरसिंह, लेखपाल सुशील कुमार के साथ ढायकी के राशन डीलर की दुकान पर छापा मारा था। पंरतु राशन डीलर मौके से गायब हो गया। एसडीएम ने दुकान पर स्टाक रजिस्टर मांगा । परंतु अधिकारियो को स्टाक रजिस्टर नंही मिला। जिसके बाद एसडीएम ने दुकान पर तालेबंदी के निर्देश दिये।
एसडीएम के निर्देश पर आपूर्ति विभाग के अधिकारियों ने राशन डीलर की दुकान पर ताला लगा दिया। एसडीएम की कार्रवाई से क्षेत्र के राशन विक्रेताओ मे हडकंप मच ग या हैं ।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे