पानी की निकासी न होने तथा गंदगी देख भडकें एसडीएम

- अधिकारीयों को जेसीबी से अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए आदेश
देवबंद [24CN]: एसडीएम दीपक कुमार ने तहसील क्षेत्र के गांव खटौली ग्राम पंचायत में पहुंच कर औचक निरीक्षण किया और साफ सफाई व्यवस्था व तालाबों की स्थिति का बारीकि से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अवैध अतिक्रमण व सफाई व्यवस्था का कार्य सूचारू रूप से करने का आदेश दिया।
सोमवार को औचक निरीक्षण के लिए गांव खटौली पहुंचें एसडीएम दीपक कुमार तालाबों से पानी की निकासी और सफाई व्यवस्था देखकर भडक गये और उन्होने इस सम्बन्ध में तत्काल बीडीओं से वार्ता कर उन्हे निर्देशित किया कि बुधवार से गांव के तालाबों पर किए गये अवैध अतिक्रमण व सफाई व्यवस्था का कार्य सूचारू रूप से हो जाना चाहिए। इस दौरान दीपक कुमार द्वारा गांव के पंचायती घर और प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण कर मौके पर मौजूद अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गांव में सफाई व्यवस्था व तालाबों की स्थिति का बारिकी से निरीक्षण करते हुए एसडीएम दीपक कुमार ने कहा कि बुधवार से जेसीबी के माध्यम से तालाब पर किए गये अवैध अतिक्रमण को हटाया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि गांव में पानी की निकासी की सबसे बडी समस्या है। जिसको लेकर तालाबों पर अवैध अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। इस अवसर पर राजस्व विभाग के कानूनगो, लेखपाल सतीश कुमार, ग्राम प्रधान अनुराधा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।