shobhit University Gangoh
 

एसडीएम ने अवैध कालोनी किया बुलडोजर एक्शन,रास्ते मे खुदवाई खाई, रास्ते की दिवार भी ध्वस्त कराई

एसडीएम ने अवैध कालोनी किया बुलडोजर एक्शन,रास्ते मे खुदवाई खाई, रास्ते की दिवार भी ध्वस्त कराई
शाकुंबरी कालोनी में ध्वस्तीकरण कराती एसडीएम

नकुड तहसील क्षेत्र मे कट रही है सैकडो अवैध कालोनी

नकुड 8 फरवरी इंद्रेश। अवैध कालोनी म ेचल रहे भराव की शिकायत पर एसडीएम बडी कार्रवाई की है। कालोनी का भराव कराने के लिये बनाये गये रास्ते को एसडीएम ने बुलडोजर से गडढा खुदवाकर बंद करवा िदया। साथ ही रास्ते के दोनो ओर बनाई गयी दिवार पर भी बुलडोजर चलवा दिया।

नयागांव रोड पर शाकुंबरी के नाम से कालोनी काटी गयी है। यहंा दुकान करने वाले अमित कुमार बिटटु कौशिक, मनीष, राजकुमार, प्रदीप कुमार, बबलू, मेवाराम, अतुल कुमार आदि ने उपजिलाधिकारी को शिकायत बताया कि कालोनाइजर रात मे अवैध खनन करवार कर कालोनी के पीछे अवैध रूप से काटी गयी कालोनी मे भराव करवा रहा है। उनका आरोप है कि पूरी रात मिटटी की ढुलाई होने से उनका यहंा रहना मुश्किल हो गया है। डस्ट से सांस लेना तक दुभर है। डस्ट उनकी दुकानो व मकानो मे भर रही हैं । कालोनाईजर को कई बार शिकायत की परंतु वह मानता ही नही।
उनकी शिकातय पर एसडीएम संगीता राघव ने तुरंत नगर पालिक का बुलडोजर मंगवाया। वे लेखपाल को लेकर मौके पर पहुच गयी। उन्होंने बुलडोजर से रास्ते मे खाई खुदवा दी। एसडीएम ने बताया कि उन्होंने पहले ही कालोनाईजर को नोटिस जारी किया था। परंतु उसने नोटिस का कोई जवाब ही नहीं दिया। एसडीएम ने बताया कि यह कालोनी अवैध हैं । उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी अवैध कालोनी में बायर अपने रिस्क पर ही प्लाट खरीद सकता है। एसडीएम ने कहा कि अवैध कालोनी काटने वालो पर कडी कार्रवाई होगी। एसडीएम की कार्रवाई से कालोनाईजर पर हडकंप मच गया है।

ध्वस्तीकरण मे खोदी गयी खायी व उखडी पडी दिवार की इंटे

गौरतलब है कि नकुड तहसील क्षेत्र मे सैंकडो की संख्या मे अवैध कालोनियां कट रही है। जिनका न तो ले आउट ही पास है। ओर न ही धारा 80 के अंतर्गत कनवर्जन ही कराया गया है। इन कालोनियो मे पानी की निकासी तक की कोई व्यवस्था नहीं हैं । कालोनाईजर भोले भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर प्लाट बेचकर चले जाते हैं । शाकुंबरी कालोनी के बायर भी पानी की निकासी की समस्या से जूझ रहे है। इस कालोनी से पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।

Jamia Tibbia