अलाव व रैनबसेरा का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण

अलाव व रैनबसेरा का एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
  • कड़ाके की ठंड से बचाव को नगरपालिका द्वारा विभिन्न चैक चैराहों पर जलाए जा रहे अलाव और रैन बसेरे का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। सभी स्थानों पर अलाव जलते मिलने पर एसडीएम ने संतोष जताया।

देवबंद [24CN]  :  एसडीएम राकेश कुमार सिंह शुक्रवार की रात्रि नगरपालिका के सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, स्वास्थ्य लिपिक विकास चैधरी व सहायक बाबू मोहम्मद सुफियान के साथ नगरपालिका द्वारा अलाव के लिए चिन्हित किए गए स्थानों पर पहुंचे और निरीक्षण कर अलाव की सही व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इसके उपरांत एसडीएम राकेश कुमार रेलवे रोड पर नगरपालिका द्वारा बनाए गए रैन बसेरे में पहुंचे और वहां साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका द्वारा रैन बसेरे में बिछाए गए बिस्तर, कंबल आदि की व्यवस्था जांची और एंट्री रजिस्टर का भी अवलोकन किया। एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया है।