एसडीएम ने लोगों से एक सप्ताह के अंदर सडकों को अतिक्रमण मुक्त करने व कोरोना के बचाव के लिए गाइड लाइन का पालन करने को कहा

- उन्होने चेतावनी दी कि अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
गंगोह [24CN] : कोतवाली में आयोजित व्यापारियों की बैठक में एसडीएम हिमांशु नागपाल ने कहा कि व्यापारी इस बात का ध्यान रखे कि कोरोना की सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं। उन्होने शारीरिक दूरी बनाए रखने व दुकानों पर सैनिटाइजर रखने व सभी से मास्क लगाने की अपील की। कस्बे में जगह-जग फैले अतिक्रमण को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई। अतिक्रमण को लेकर एसडीएम बैठक में सख्त नजर आए। उन्होने सभी व्यापारियों को हिदायत दी कि वह एक सप्ताह के अंदर स्वयं ही सडकों को अतिक्रमण मुक्त कर दें। उन्होने कहा कि कस्बे की सडकों की हालत इस समय अतिक्रमण के कारण ज्यादा खराब हो गई है।
उन्होने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समय में सडकें अतिक्रमण मुक्त न की गई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना को लेकर भी कहा कि सरकार की गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाला कार्रवाई की जद में होगा। बैठक में एसडीएम के अलावा सीओ चैब सिंह, कोतवाली प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा, व्यापारी नेता प्रदीप तायल, ईश्वर गोयल, ज्ञानेंद्र गर्ग, हिदायत अंसारी, रमेश नारंग, दीपांशु गोयल, श्रवण शर्मा, हाजी इकबाल, राजेश काका, विजय जिंदल, अकिंत नामदेव, नगर पालिका से काशिफ कुद्दुसी, एसआई हरपाल सिंह, शाहनवाज आदि शामिल रहे।