एस.डी.जी.3(गुड हेल्थ एंड वेल बीइंग) विषय पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा अंतर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

एस.डी.जी.3(गुड हेल्थ एंड वेल बीइंग) विषय पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा अंतर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 29-08-2025 दिन शुक्रवार को स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग द्वारा एस.डी.जी.3 (गुड हेल्थ एंड वेल बीइंग) विषय पर अंतर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के विभिन्न विभागों के छात्र व छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. करुणा अग्रवाल ने सभी छात्र एवं छात्राओं को कार्यक्रम के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक बताते हुए प्रतियोगिता शुरू कराई। इस अवसर पर स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट एंड लैंग्वेजेज विभाग की डीन एंड हेड प्रो.(डॉ.) गुंजन अग्रवाल ने अपने सन्देश में सभी छात्र एवं छात्राओं प्रतियोगिता हेतू प्रोत्साहित करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अंतर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रोज़ी रही, वही द्वितीय स्थान पर बीए.एलएलबी प्रथम वर्ष के छात्र मोहमद फैज़ तथा तृतीय स्थान पर बीए.एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्र पारस सैनी विजेता रहे।

इस आयोजन पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं केयर टेकर सूफी ज़हीर अख्तर ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्रों को अनेक शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों का चहुमुखी विकास होता है।

इस अवसर पर कार्यक्रम में अन्य शिक्षकगण विकास कुमार, अंकुर चौहान व अर्जुन चौधरी उपस्थित रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *