किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ छात्रों का पत्र, SC ने माना जनहित याचिका, होगी सुनवाई

किसानों पर लाठीचार्ज के खिलाफ छात्रों का पत्र, SC ने माना जनहित याचिका, होगी सुनवाई

नई दिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानून के खिलाफ किसान सड़कों पर हैं. हरियाणा में प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज हुआ था. हरियाणा पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों पर वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया था. इसे मानवाधिकार का उल्लंघन बताते हुए पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज के कुछ छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा है.

पंजाब यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स एंड ड्यूटीज के कुछ छात्रों की ओर से भेजे गए पत्र को सुप्रीम कोर्ट ने जनहित याचिका के रूप में स्वीकार कर लिया है. इस जनहित याचिका पर सुनवाई किसान आंदोलन को लेकर दाखिल अन्य याचिकाओं के साथ ही हो सकती है. छात्रों की ओर से भेजे गए इस पत्र में हरियाणा सरकार पर किसानों के मानवाधिकार के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

गौरतलब है कि हरियाणा में किसानों पर स्थानीय प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया था. प्रदर्शनकारी किसानों पर लाठीचार्ज भी किया गया था. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सड़कों पर उतर आए हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहे हैं. किसान आंदोलन से जुड़ी याचिकाओं पर 5 जनवरी को सुनवाई होनी है.