स्काउट एंड गाइड से होता है अनुशासन की भावना का विकास: एसपी सिटी
- सहारनपुर में आयोजित स्काउट एंड गाइड शिविर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते छात्र-छात्राएं एवं पुरस्कृत करते अतिथिगण।
सहारनपुर। स्काउड गाइड शिविर में स्काउट एंड गाइड से पूरी लगन व मेहनत के साथ प्रशिक्षण हासिल करने का आह्वान किया गया। स्थानीय नुमाइश कैम्प शक्ति नगर स्थित प्रमुख शिक्षण संस्था खालसा पब्लिक स्कूल में आयोजित स्काउट एंड गाइड शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक, प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चैहान एवं स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंदर सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
शिविर में स्काउट एंड गाइड को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि स्काउट एंड गाइड शिविरों में छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने की सीख मिलती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आह्वान किया कि वह अपने जीवन में जो भी कुछ करें, पूरी मेहनत व लगन के साथ करें ताकि उन्हें सफलता हासिल हो सके। उन्होंने कहा कि जीवन में सोच समझकर ही निर्णय लें ताकि अफसोस न रहे कि मैं यह कर लेता, तो शायद ज्यादा अच्छा होता।
उन्होंने कहा कि कारपोरेट के साथ सिविल सर्विसेज में भी अपार संभावनाएं है, परन्तु जिस भी क्षेत्र में जाना चाहे तो अपनी लगन मेहनत व काबलियत के आधार पर ही चयन करें। उन्होंने कहा कि जिस समय वह भारतीय पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे, उसके मुकाबले अब उप्र पुलिस में ज्यादा बदलाव आया है। पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी और अधिक सेवा भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। इस बदलाव में सभी का सामूहिक प्रयास है। प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चैहान ने कहा कि छात्र-छात्राएं लक्ष्य हासिल कर शिक्षा हासिल करें ताकि वह अपने व अपने माता पिता के सपनों को साकार कर सकें।
उन्होंने स्काउट एंड गाइड से छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रहने की सीख के साथ-साथ सेवा भावना भी पनपती है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से लगन के साथ प्रशिक्षण हासिल करने का आह्वान किया। स्कूल के प्रधानाचार्य गोविंदर सिंह ने कहा कि स्काउट एंड गाइड शिविर मे छात्र-छात्राओं को अनुशासन के साथ-साथ समाज सेवा की भावना विकसित करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्काउट प्रशिक्षण प्रभारी सोनिया धीमान, विधालय अध्यापक सुषमा पुरी, अनिल कुमार, संजीव सिंघल, विवेक धीमान, सुमन चावला, कविता फुटेला, दीपाली, मुस्कान, सीमा कश्यप आदि उपस्थित रहे।