द दून वैली पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के एडवेंचर कैम्प का आयोजन

द दून वैली पब्लिक स्कूल में स्काउट एवं गाइड के एडवेंचर कैम्प का आयोजन
  • दून वैली पब्लिक स्कूल में स्काउट 

देवबंद [24CN]। द दून वैली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को अध्यापको की फिटनेश्स, अनुशासन एंव क्रियात्मकता को बढावा देने के उददेश्य से स्काउट एंव गाइड के एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया।

शुक्रवार को दून वैली पब्लिक स्कूल में अध्यापको के सर्वांगीण विकास हेतू एडवेंचर कैंप का चैयरमेन राजकिशोर गुप्ता, मैनेजर सुमन सिघंल एंव प्रधानाचार्या सीमा शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। एडवेंचर कैंप में कमाण्डोब्रिज, रेडर, क्रासिंग प्वाइंट पासिंग, जिगजैग पासिंग, मंकीब्रिज टायर वाॅल आदि मनोरजंक एंव साहसिक गतिविधियों के आयोजन में समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से अपने अपने कैंप बनाकर नामानुसार सजावट कर सम्पूर्ण वातावरण को देश भक्ति से भर दिया। कार्यक्रम के समापन पर महात्मागांधी कैंप को बेस्ट डिसिप्लिन, सुभाष चन्द्र बोस तथा महाराणा प्रताप कैंप को बेस्ट अटायर सम्मान के साथ रामप्रसाद बिस्मिल कैंप को बेस्ट एडवेंचर टीम का सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में महाराणा प्रताप की वेशभूषा में स्टाफ मेंबर मो0 आजम ने अपने प्रर्दशन से आकर्षित किया। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक राजकिशोर गुप्ता ने अध्यापको, विद्यार्थियों के विकास के लिए हर संभव प्रयत्न के सकंल्प को दोहराया तथा समस्त स्टाफ के प्रतिभाग पर हर्ष व्यक्त किया। प्रधानाचार्या सीमा शर्मा ने कैंप के आयोजन के उददेश्य के बारे में जानकारी देते हुऐ बताया कि साहसिक, सामाजिक, एकता, अनुशासन व शारीरिक स्तरों में सुधारकर देश के लिए योगदान देने की भावना का विकास इत्यादि को विकसित कर अपना योगदान देने के लिए सभी को प्रेरित किया। महात्मा गांधी कैंप के लिए मनु शर्मा, भगत सिंह के लिए ज्योत्सना, लक्ष्मीबाई के लिए हुस्ना, चन्द्रशेखर के लिए लैलीजोंस, सुभाष चन्द्र बोस, के लिए नीरज शर्मा, महाराणा प्रताप के लिए संदीप, भीकाजीकामा के लिए अम्बर, सरदार पटेल के लिए पारूल अग्रवाल, लाल बहादुर शास्त्री के लिए मुक्तागौड तथा रामप्रसाद बिस्मिल कैंप के लिए पुष्पेन्द्र को उनके अच्छे नेत्रत्व के लिए बधाई पेश कर कैंप फायर कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट मनोज सिंधी द्वारा किया गया।