ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर स्कूटी सवार व्यापारी की मौत

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत अम्बाला रोड पर गुड़ व शक्कर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर जगाधरी से सामान खरीदने आए एक व्यापारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका साथी घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर-ट्राली चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के जनपद यमुनानगर के जगाधरी निवासी व्यापारी गुलशन अपने एक अन्य साथी के साथ एक्टीवा पर सवार होकर सहारनपुर में खरीददारी करने आया था। बताया जाता है कि जैसे ही व थाना कुतुबशेर क्षेत्रांतर्गत अम्बाला रोड स्थित काजमी काम्पलैक्स के पास पहुंचा तभी एक्टीवा असंतुलित होने के चलते व्यापारी गुलशन सड़क पर गिर गया। इसी दौरान वहां से गुजर रही शक्कर से भरी ट्रैक्टर-ट्राली ने उसे कुचल दिया। आनन-फानन में घायल गुलशन को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर-ट्राली चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक गुलशन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।