स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज, शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में फ्रेशर्स में जमा रंग फिल्मी धुनों पर थिरके बच्चे
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 23-10-2024 को स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग में एम.एससी एवं बी.एससी अंतिम वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। जिसमें विभाग के सभी बच्चों ने भरपूर उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, एवं डीन रिसर्च एसबीईएस प्रो.(डॉ) राजीव दत्ता ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र कुमार जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया, तत्पश्चात छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना एवं कुलगीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम को स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल इंजीनियरिंग एंड साइंसेज विभाग के छात्रों ने नृत्य, गीत व रैंप वॉक से समारोह को यादगार बनाया। इस अवसर पर प्रथम वर्ष के छात्रों में खुशी का माहौल था। कार्यक्रम के अंत में बी.एससी प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर विनीत व मिस फ्रेशर जाह्नवी चुनी गईं तथा एम.एससी प्रथम वर्ष से मिस्टर फ्रेशर सौरभ चौधरी और मिस फ्रेशर प्राची चुनी गईं। पारुल सैनी और अनम चौधरी ने कार्यक्रम आयोजन में मुख्य भूमिका निभाई।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों व सभी छात्र-छात्राओं को अनेक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और मिस्टर फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर को पुरस्कृत भी किया।
कार्यक्रम के अंत में अंकुर चौहान ने मुख्य अतिथि शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त एवं धन्यवाद प्रकट किया।
इस कार्यक्रम में सरिता शर्मा, डॉ. विनय कुमार, डॉ. ऋषभ चित्रांशी, डॉ. अनिल कुमार पांडेय, डॉ. गरिमा वर्मा, सोनाली राव एवं राजकुमार सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।