एनएसएस शिविर का विद्यालय प्रबंधक ने किया निरीक्षण

एनएसएस शिविर का विद्यालय प्रबंधक ने किया निरीक्षण
  • सहारनपुर में शिविर में मौजूद स्वयंसेवक।

सहारनपुर। केएलजीएम इंटर कालेज नकुड के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन आज विद्यालय प्रबंध ने कैंप का निरीक्षण किया तथा छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। गांव ककराला के सामुदायिक केंद्र पर जारी कैंप में आज स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक सरस कुमार गोयल ने स्वयंसेवियों का आव्हान किया कि वे राष्ट्रीय सेवा योजना में सीखे गए कार्यों को जीवन में अपनाकर देश सेवा में जुट जाएं।

कोषाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा ने कैंप के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वच्छता, नशा विरोधी अभियान आदि को निरंतर चलाए जाने की आवश्यकता है। आज के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने नाटिकाओं के माध्यम से गांव में जाकर प्रौढ़ शिक्षा अभियान चलाया तथा रैली के माध्यम से साक्षरता अभियान चलाया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा, संध्या सिंह, अनुज कुमार, प्रभारी सलीम मोहम्मद, मुकेश कुमार कुलदीप सिंह आदिउपस्थित रहे।


विडियों समाचार