स्कूली बच्चों को दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ

स्कूली बच्चों को दिलाई भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ
  • सहारनपुर में दिल्ली पब्लिक स्कूल में भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ लेते स्कूली बच्चे।

सहारनपुर। एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को भ्रष्टाचार मुक्त भारत की शपथ दिलाई। दिल्ली रोड स्थित  दिल्ली पब्लिक स्कूल में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव गाबा के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में संगठन की टीम ने स्कूली बच्चों को भ्रष्टाचार के बारे में अवगत कराया। साथ ही उन्हें भ्रष्टाचार मुक्त समाज एवं भारत का निर्माण कैसे हो उसके लिए सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।

श्री गाबा ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी लक्ष्य यही है कि देश से भ्रष्टाचार को खत्म किया  जाए, लेकिन उसके लिए हमारे देश के स्कूल-कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे युवा शक्ति को भी जागरूक एवं प्रयत्नशील होना पड़ेगा तभी यह कार्य संभव हो पाएगा। श्री गाबा ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक को सतर्क एवं ईमानदार होना चाहिये और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान में साथ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा पिछले 8 वर्षों से सत्यनिष्ठा की शपथ जागरूकता अभियान के माध्यम से दिलाकर देश में सच्चाई और ईमानदारी का प्रचार और प्रसार किया जा रहा है।  डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर गगनदीप ने एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का परिचय देते हुए संगटन द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूकता अभियानों के बारे में जानकारी दी।

इस अवसर एसीएफआई के मुख्य पदाधिकारी गुलशन वाधवा ,गगन गुलाटी, प्रिंस बतरा, अपूर्व वर्मा, गगनदीप सिंह एवं एसीएफआई सहारनपुर महिला सेल से नीना ढींगरा एवं डा. ऋचा भटनागर आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *