जनपद के 1500 परिषदीय विद्यार्थियों को स्कूल बैग विद डेस्क का किया गया वितरण

जनपद के 1500 परिषदीय विद्यार्थियों को स्कूल बैग विद डेस्क का किया गया वितरण
  • सहारनपुर में छात्र-छात्राओं को स्कू बैग किट प्रदान करते अतिथिगण।

सहारनपुर। राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी जी के असाधारण प्रयासों एवं भारत सरकार की नवरत्न कंपनी कोल इण्डिया और यूनिसेड के सहयोग से जनपद के परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 2 व 3 में अध्ययनरत 1500 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग विद डेस्क का वितरण किया गया।

जनपद स्तर पर विकास भवन सभागार में कार्यक्रम आयोजित कर जिलाध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सैनी, मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री कोमल द्वारा बच्चों को स्कूल बैग विद डेस्क वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उन्हे आगे बढने के लिए प्रेरित करने में मदद मिलती है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को नई शिक्षा नीति के अनुसार मेहनत एवं लगन से पढ़ाएं। उन्होने कहा कि जनपद को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए हर व्यक्ति अपने दायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करे।

जिलाध्यक्ष महेन्द्र सैनी ने राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए वर्तमान पीढी का शिक्षित होना अनिवार्य है। उन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरू बनना एक सौभाग्य की बात है। बच्चे ही देश के भावी कर्णधार हैं। इसलिए अपना कर्तव्य निभाते हुए शिक्षा के साथ बच्चों की रूचि के अनुसार उनकी प्रतिभा को निखारें।

महानगर अध्यक्ष श्री पुनीत त्यागी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से पता चलता है कि सरकार शिक्षा के प्रति कितनी संवेदनशील है। प्रत्येक बच्चे को शिक्षा प्राप्त कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय शिवदासपुर, बहादरपुर, रामपुर मनिहारान द्वितीय, लंढोरी, जमालपुर, चाटका, मनोहरपुर, उनाली, नगला खारी, सांवलपुर नवादा, पठानपुरा मल्हीपुर, पाड़ली खुशहालपुर, सडक दूधली, कृष्णी बलियाखेडी, मढ पुंवारका, नल्हेडा गुर्जर प्रथम छात्र अनुष्का, आरूषि, आतिशा, सूफिया, राशी, आयुषी, लीजा, हुमेरा, यश, वरूण, हर्ष सहित अन्य बच्चों को स्कूल बैग विद डेस्क का वितरण किया गया।


विडियों समाचार