‘बच्चियों को डराना सपा के डीएनए में…’ लखनऊ में घर के बाहर सपा के हंगामे पर बोलीं BJP विधायक केतकी सिंह

‘बच्चियों को डराना सपा के डीएनए में…’ लखनऊ में घर के बाहर सपा के हंगामे पर बोलीं BJP विधायक केतकी सिंह

यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह द्वारा कल अखिलेश यादव पर टोंटी वापस करो वाले बयान से नाराज समाजवादी पार्टी के लोगों द्वारा यूपी के बलिया से बीजेपी विधायक केतकी सिंह को बेटी के घर पहुंच कर नारेबाजी और प्रदर्शन करने को लेकर आज बलिया में बिधायक केतकी सिंह का गुस्सा समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर फुट पड़ा.

केतकी सिंह ने मीडिया से बातचित में सपा पर जम कर हमला बोल दिया है. केतकी सिंह ने कहा कि सपा ऐसी पार्टी है जिसके डीएनए में है बच्चियों, महिलाओं को प्रताड़ित करना उनकी प्रतिष्ठा का मान मर्दन करना, बच्चों, बच्चियों को डराना ये उनके डीएनए में है. आज सपा ने सिद्ध कर दिया, चरितार्थ कर दिया, ये दिखा दिया. मैं तो जानती थी कि ये डरपोक और कायर है पर यह नही पता था इस कदर डरपोक है ये मैं नही जानती थी.

विधायक ने खड़े किए सवाल

केतकी सिंह ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि मेरी जैसी जीती जागती महिला आपको नजर नही आई कि आप मुझसे लड़ सकें ? मैं यहां जीवित बैठी हूँ मैं आपके लिए काफी हूँ. जो कहा मैंने कहा. राजनीति मैं करती हूं, विधायक मैं हूँ. वो 15 -16 साल की बच्ची ने आपका क्या किया था ? आप उसके दरवाजे पर क्या करने गए थे ? जबकि पूरा प्रदेश जनता है कि मैं बलिया में हूँ.

उन्होंने कहा अगर सपा को घेराव करना था तो मेरा करते ? उस बच्ची ने क्या बिगाड़ा था कि आप उस बच्ची के पास गए थे ? मैं पूरे प्रदेश में घूम घूम कर आपके चरित्र को उजागर करूंगी सबको बताऊंगी कि आपका असली में ये है.

मेरी बेटी आज स्कूल नहीं गई: केतकी सिंह

केतकी सिंह ने कहा कि मेरी बेटी आज स्कूल नही गई. वो कह रही है कि मम्मी मैं स्कूल नही जाऊंगी कही कोई बात हो जाएगी तो मैं अकेली हूँ क्या कर पाऊंगी. मैं छोड़कर गांव आ जाऊंगी.

केतकी सिंह ने सपा से सवाल करते हुए कहा आपने तो उसकी सादगी छीन ली उसको ट्रामा दे दिया उसकी पढ़ाई आप छिनने का प्रयास कर रहे है ? कल से फेसबुक पर मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणियाँ हो रही है जितना गंदा गंदा महिला को बोला जा रहा है. क्या मैं किसी के घर की बहू बेटी नही हूँ ?

अपने बयान पर केतकी सिंह ने दी सफाई

केतकी सिंह ने अखिलेश यादव पर दिए गए अपने बयान को लेकर सफाई देते हुए कहा कि मैंने क्या कहा था ? किसको चोर कहा था ? कोई उठाकर वीडियो देख ले क्या मैंने चोर कहा है किसी को ? हम ये कह दिए कि टोंटी लौटा दो तो हम बर्बाद हो गए, इतना दबा दोगे हम बेकार हो गए.

केतकी सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये मापदंड नही चलेगा. जितना दबाओगे उतना मैं उभर कर आऊंगी और जितना डराओगे उतना जवाब दूँगी. ना कल कीसी से डरी थी ना आज किसी से डरूँगी. मैं बलिया को बहु भी और बलिया को बेटी भी हूँ. वो बलिया जहां पूरा देश आजाद नही हुआ था तो बलिया आजाद हुआ था. तो मुझसे तो डर कर रहना साथ ही बलिया से भी डर कर रहना.

केतकी सिंह सपा के लोगों पर बोला हमला

केतकी ने कहा क्या भविष्य में यही होगा कि कोई सपा के विरोध में बोलेगा तो उनकी बच्चियों को घर से निलालेंगें क्या ? जो उनको वोट नही देगा उनकी बच्चियों को इस तरह प्रताणित करेंगे क्या ?

केतकी सिंह ने कहा कि मैं जब सदन चलेगा तो ये बात सदन में उठाउंगी. मेरा ये प्रश्न जरूर रहेगा कि ऐसे लोगों के साथ क्या करना चाहिए. क्या अखिलेश यादव सपा को यही सीखा रहे है ? केतकी ने कहा कल तो सपा के ऑफिसियल ट्विटर पर आ गया था की पेड़ का लट्ठा, आरा मशीन तमाम चीजे आयी थी. आज आपको शर्म नही आ रही है ? एक ट्वीट आप नही कर सकते हो कि एक बच्ची के साथ नही थी वो बच्ची कही से राजनीति में नही है इनोसेंट है. तो तुम माँ से लड़ते लड़ते बेटी से लड़ने लगे ? तो ये ट्विटर पर नही लिखना चाहिए.

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *