SBI Apprentice 2021 Exam Suspended: एसबीआई ने अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा को किया स्थगित
SBI Apprentice 2021 Exam Suspended: एसबीआई ने अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा 2021 को स्थगित करने को लेकर एक नोटिस जारी किया है जिसके मुताबिक जनवरी 2021 में होने वाली यह परीक्षा अप्रैल 2021 तक स्थगित दी गई है। अप्रैल माह में यह परीक्षा किन तारीखों पर होगी, यह नोटिस में नहीं बताया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
अपडेट्स के लिए यहे वेबसाइट्स चेक करते रहें – (SBI Apprentice 2021 Exam Suspended)
bank.sbi/careers or
nsdcindia.org/apprenticeship
भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड भी समय पर अपलोड कर दिए जाएंगे।
चयन
लिखित परीक्षा, स्थानीय भाषा परीक्षण।
स्टाइपेंड
अप्रेंटिस को पहले 1 वर्ष के दौरान प्रति माह 15,000 रुपये का स्टाइपेंड, दूसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 16,500 रुपये और तीसरे वर्ष के दौरान प्रति माह 19,000 रुपए और अन्य भत्ते/ मिलेंगे।
किस राज्य में कितनी वैकेंसी
गुजरात 480
आंध्र प्रदेश – 620
कर्नाटक – 600
मध्य प्रदेश – 430
छत्तीसगढ़ – 90
पश्चिम बंगाल- 480
ओडिशा – 400
हिमाचल प्रदेश- 130
हरियाणा – 162
पंजाब – 260
तमिलनाडु – 470
पांडिचेरी – 6
दिल्ली – 7
उत्तराखंड – 269
तेलंगाना- 460
राजस्थान – 720
केरल- 141
उत्तर प्रदेश – 1206
महाराष्ट्र – 644
अरुणाचल प्रदेश- 25
असम- 90
मणिपुर- 12
मेघालय – 40
मिजोरम – 18
नागालैंड – 35
त्रिपुरा -30
बिहार – 475
झारखंड – 200