सतेंद्र आहुजा बने जनचेतना मिशन के निर्विरोध अध्यक्ष

सतेंद्र आहुजा बने जनचेतना मिशन के निर्विरोध अध्यक्ष
  • सहारनपुर में जनचेतना मिशन के संस्थापक गुलशन नागपाल व नवनियुक्त अध्यक्ष सतेंद्र आहुजा के फाइल फोटो।

सहारनपुर [24CN] । जन चेतना मिशन की कार्यकारिणी सभा की बैठक में सर्वसम्मति से सतेंद्र आहुजा को अध्यक्ष चुना गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतेंद्र आहुजा ने कहा कि एक मजबूत कार्यकारिणी का गठन कर संस्था को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा। जन चेतना मिशन की बैठक में अध्यक्ष रवि बब्बर का कार्यकाल पूरा होने पर सर्वसम्मति से हुए चुनाव में संस्थापक व चेयरमैन गुलशन नागपाल ने अध्यक्ष पद के लिए सतेंद्र आहुजा के नाम का प्रस्ताव रखा जिसका उपस्थित कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतेंद्र आहुजा ने कहा कि संस्था का संचालन एक टीम वर्क है जिसके लिए शीघ्र ही एक मजबूत कार्यकारिणी का गठन कर संस्था को नई दिशा देने का प्रयास किया जाएगा।

गौरतलब है कि जनचेतना मिशन की स्थापना 2006 में की गई थी। अपनी स्थापना के बाद से लगातार जन चेतना मिशन द्वारा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर सहभागिता की जा रही है। समाजसेवी गुलशन नागपाल के नेतृत्व में जनचेतना मिशन ने लावारिश लाशों का अंतिम संस्कार कराने का भी जिम्मा उठा रखा है। इसके अलावा जन चेतना मिशन द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों को भी किया जाता रहा है। बैठक में वीरेंद्र भारती, हरजीत सिंह, रमन चावला, आशु सिंह, शिवचंद्र गुलाटी, राजेश मेहता, उर्विंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।