सरसावा अमित हत्याकांड का आरोपी पुलिस ने मुठभेड के बाद दबोचा

सरसावा अमित हत्याकांड का आरोपी पुलिस ने मुठभेड के बाद दबोचा
फोटो मुठभेड मे घायल होने के बाद पुलिस के कध्ंाो का सहारा लेते हुए आरोपी
  • नकुड पुलिस को मिली कामयाबी ,आरोपी के पैर मे लगी गोली,

नकुड 27 अक्टुबर इद्रेश। नकुड पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने सरसावा मे अमित हत्याकंाड मे शामिल बदमाश को मुठभेड में घायल कर गिरफतार कर लिया है। जबकि एक अन्य बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफतार कर लिया है। घायल बदमाश सरसावा मे बीस अक्टुबर को हुए हत्याकांड मे शामिल था।

कोतवाल संतोष त्यागी ने बताया कि सोमवार को अलसुबह अंबेहेटा चैकी इंचार्ज विकास कुमार चारण मय पुलिस बल गंगोह रोड पर घाटमपुर तिराहे पर चैकिंग कर रहे थे। तभी अंबेहेटा की ओर से एक बाईक पर दो युवक आते हुए दिखायी दिये। पुलिस ने संिदग्ध होने के कारण उन्हे रूकने का इशारा किया। पंरतु बदमाशो ने रूकने के बजाये पुलिस पर फायर कर दिया। फायर करके बदमाश बाईक से घाटमपुर रोड भागे । इसी बीच कोतवाल संतोष त्यागी भी मौके पर पंहुच गये।

पुलिस का दावा है कि घाटमपुर रोड पर आगे चलकर बदमाशो की बाईक स्लीप हो गयी। दोनो बदमाशो ने फायर करते हुए खेतो मे भागना शुरू किया। पुलिस ने भी आत्मरक्षा मे फायर किया तो गोली एक बदमाश के पैर मे लग गयी । जिससे वह घायल होकर गिर गया। उसे पुलिस ने दबोच लिया । जबकि दुसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। गिरफतार किये गये बदमाश के कब्जे से एक तमंचा , दो कारतुस , एक दांव व बिना नंबर की बाईक बरामद हुई है। उसकी पहचान अर्जुन मोगा पुत्र घनश्याम मोगा निवासी मौ0 अफगानान पूर्वी सरसावा के रूप मे हुई है। अरोप है कि विगत बीस अक्टुबर को सरसावा मे हुए अमित उर्फ काला पुत्र इंद्रपाल के हत्याकांउ में अर्जुन आरोपी था। वह तभी से फरार था। उस पर दस हजार का इनाम घोषित किया गया था। इस अर्जुन की गिरफतारी के लिये पुलिस पर काफी दबाव था।

पुलिस ने बताया कि गिरफतार किये गये बदमाश के खिलाफ थाना सरसावा व कुतुबशेर थानो मे आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिये सीएवसी मे भर्ती कराया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *