साड़ी की सेल बनी जंग का अखाड़ा, दो महिलाओं के बीच जमकर हुई मारपीट

नई दिल्ली। भारत में लोग मुफ्त में कुछ भी मिलने पर उसको ना नहीं बोलते हैं और इसी के चक्कर में लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है। देश में बदलते सीजन और त्योहारों में आमतौर पर शॉप कीपर्स छोटे या बड़े सेल निकालते रहते हैं। शॉप कीपर्स द्वारा निकाले गए सेल में अक्सर ग्राहकों को ठीक-ठाक मुनाफा हो जाता है।
साड़ी सेल बना जंग का अखाड़ा
कई बार देखने को मिलता है कि सेल के चक्कर में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। सेल में ग्राहक अपने मनपसंद के सामान को छांटने के चक्कर में एक दूसरे के साथ भिड़ जाते हैं और बात हाथापाई तक आ पहुंचती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं साड़ी के सेल में एक दूसरे से भिड़ गई और सेल जंग के मैदान में बदल गई।
Mysore silk saree yearly sale @Malleshwaram .. two customers fighting over for a saree.👆🤦♀️RT pic.twitter.com/4io5fiYay0
साड़ी के लिए दो महिलाओं के बीच जमकर हुई लड़ाई
आमतौर पर देखा जाता है कि महिलाएं साड़ी की सेल में बढ़-चढ़ कर खरीदारी करने जाती है, जिसके कारण महिलाओं की भीड़ जमा हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में भी इसी प्रकार का कुछ वाक्या देखने को मिला है। वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाओं को एक ही साड़ी पसंद आई, जिसको लेने के लिए दोनों आपस में ही भिड़ गई। देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई भी शुरू होने लगी। वायरल वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो मालेशवर शोरूम का है जहां साल में एक बार जबरदस्त सेल लगती है।
वीडियो को एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है
वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी आपस में हाथापाई कर रही दोनों महिलाओं को अलग करते नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर इस झगड़े से अलग वहां मौजूद महिलाएं खरीदारी पर ध्यान दे रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉम ट्विटर पर इस वीडियो को अब तक एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। इस वीडियो पर लोग अलग- अलग तरह से रिएक्शन दे रहे हैं।