नगरायुक्त के खिलाफ सपाइयों ने दिया धरना

- सहारनपुर में नगरायुक्त के खिलाफ धरना देते नगर विधायक व कालोनीवासी।
सहारनपुर [24CN] । कोतवाली सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत दुर्गापुरी कालोनी में नगरायुक्त द्वारा एक बुजुर्ग व्यक्ति को पार्क में कूड़ाघर बनाने के विरोध स्वरूप धक्का दिए जाने से आक्रोशित सपा व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नगर विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में नागरिकों के साथ मिलकर धरना दिया तथा नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह से बुजुर्ग व्यक्ति के साथ किए गए व्यवहार पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की।
मिली जानकारी के अनुसार नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह दुर्गापुरी कालोनी स्थित एक पार्क में बनाए गए कूड़ाघर का निरीक्षण करने के लिए गए थे। आरोप है कि कालोनी के पार्क में कूड़ाघर बनाए जाने का विरोध मुकेश शर्मा ने किया तो नगरायुक्त ने उन्हें धक्का दे दिया। मुकेश शर्मा के साथ धक्का-मुक्की की जानकारी मिलते ही सपाइयों में रोष पैदा हो गया तथा नगर विधायक संजय गर्ग ने अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर धरना शुरू कर दिया। नगर विधायक संजय गर्ग ने कालोनीवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुकेश शर्मा के साथ नगरायुक्त द्वारा किया गया दुव्र्यवहार बहुत ही निंदनीय है। एक संवैधानिक पद पर बैठकर इस तरह की हरकत ऐसे अधिकारी को शोभा नहीं देती।
उन्होंने नगरायुक्त से दुव्र्यवहार के लिए पं. मुकेश शर्मा से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। इसी बीच सूचना मिलने पर नगर मैजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी व सीओ दुर्गाप्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचे तथा धरने पर बैठे लोगों से बातचीत कर समाधान निकालने का प्रयास किया परंतु समाचार लिखे जाने तक मामले का कोई समाधान नहीं निकल पाया था। इस दौरान सपा महानगर अध्यक्ष मो. आजम शाह, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, पार्षद अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू, संजय वालिया, राहुल शर्मा, प्रणव शर्मा, विपिन जैन, राजन अग्रवाल, अमरदीप जैन, रवि यादव, अलताफ प्रधान, दक्ष यादव, अनुराग मलिक, हरपाल वर्मा, सोनू त्यागी, परीक्षित वर्मा, नागेंद्र राणा, रामकुमार विश्वकर्मा, पुरूषोत्तम सैनी, अरूण कुमार, कासिफ अलवी, राजा यादव, अशरफ प्रधान आदि मौजूद रहे।