सपाइयों  ने युवा घेरा कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर निकाली भड़ास

सपाइयों  ने युवा घेरा कार्यक्रम में भाजपा सरकार पर निकाली भड़ास
  •  स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर कार्यकर्ताओं द्वारा देवबंद नगर व देहात में भी युवा घेरा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

देवबंद [24CN] : दारुल उलूम चैक पर हुए कार्यक्रम में पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र युवा सपा नेता हैदर अली ने कहा कि कार्यकर्ता भाजपा शासन में बढ़ रही बेरोजगारी, आसमान छूती मंहगाई, बहन बेटियों पर अपराध, कानून व्यवस्था की बदहाली आदि मुद्दों को जनता के बीच जाकर उजागर करें। युवजन सभा के विधानसभा अध्यक्ष गय्यूर अली, सचिव अकरम अली, मुफ्ती अहमद गौड, शाहनवाज मलिक, शकील अहमद, मोहम्मद उस्मान, इस्राइल गौड, इंतखाब शब्बू आदि मौजूद रहे। सांपला खत्री में फरहाद गाड़ा के आवास पर हुए कार्यक्रम में सहकारी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन चै. प्रविंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश में अराजकता का माहौल है। बहू बेटियां घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए कार्यकर्ता एकजुट होकर जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र पंवार, लुकमान त्यागी,  मीर हसन, राव मसील्लाह, अजित सिंह, भीम त्यागी, शमशाद चैधरी, आबिद प्रधान मौजूद रहे। तल्हेड़ी चुंगी पर हुए कार्यक्रम में सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार में युवाओं को सरकारी नौकरी से वंचित किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डा. संदीप सैनी, प्रवीण जायसवाल, सोनू सैनी, अभिषेक स्नेही, विशाल धीमान, मोहित सैनी मौजूद रहे। पठानपुरा भायला रोड पर हुए कार्यक्रम में पूर्व जिला उपाध्यक्ष असलम मुखिया, यूथ ब्रिगेड के शारिक, इरफान खान, नसीम खान, रोहित, शाहनवाज मौजूद रहे।


विडियों समाचार