संत शिरोमणि रविदास सामाजिक समरसता यात्रा का बेहट में समापन

संत शिरोमणि रविदास सामाजिक समरसता यात्रा का बेहट में समापन
  • वीरेंद्र सिंह के द्वारा लिखी पुस्तक “हमारे मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार” का विमोचन

बेहट: कस्बा बेहट में विश्व हिंदू परिषद द्वारा संत शिरोमणि रविदास महाराज की सामाजिक समरसता यात्रा का समापन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
कार्यक्रम में यात्रा के संयोजक व प्रांत उपाध्यक्ष रविंद्र लम्बा ने कहा कि 12 फरवरी को देवबंद के गांव जम्मूगढ़ से संत शिरोमणि रविदास सामाजिक समरसता यात्रा शुभारंभ होकर गंगोह, नकुड़, अंबेहटा, रामपुर मानिहारन, देवबंद, नागल, सहारनपुर से होकर छुटमलपुर, बिहारीगढ़, कुडलीखेड़ा, जसमोर माता शाकुंभरी होते हुए बेहट पँहुची। बेहट में यात्रा का समापन किया गया।

समापन समारोह में विनायक कहा कि सभी समाज के व्यक्तियों को अपने संतो की जयंती एवं कार्यक्रम एकत्रित होकर मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैदिक काल में कोई भेदभाव नहीं था कुछ काल खंड ऐसा रहा जिसमें सनातन विरोधियों के द्वारा हिंदू समाज को बाटने का प्रयास किया गया। परन्तु अपना हिंदू समाज एकता के साथ खड़ा है। विश्व हिन्दू परिषद समरस हिन्दू समाज के लिए कार्य कर रहा है।

इस अवसर केंद्रीय महामंत्री विहिप विनायक राव देशमुख पांडे द्वारा वीरेंद्र सिंह द्वारा लिखी गई पुस्तक “हमारे मौलिक कर्तव्य एवं अधिकार” का विमोचन भी किया गया।

क्षेत्रीय संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद सोहन सोलंकी, संत राज कुमार दास, प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर, प्रांत उपाध्यक्ष रविंदर लम्बा, प्रान्त समरसता प्रमुख ऋषिपाल, हरीश कौशिक प्रांत बलोपसना प्रमुख बजरंगदल, विभाग संगठन मंत्री प्रीतबहादुर, नवाब जिला अध्यक्ष बेहट, दिग्विजय त्यागी जिला अध्यक्ष देवबंद,अनुज त्यागी, देवेंद्र अग्रवाल, मनीष योगाचार्य, संदीप सढोली, योगेश, आकाश चौधरी, विशाल, अनुज, करण, संदीप, अक्षय, श्रीपाल, दिनेश विभाग व्यवस्था प्रमुख, अनिल सिंह, विजेंदर सैनी, गौरव शर्मा ,प्रमोद सैनी, आदि हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

 


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *