श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाई संत रविदास जयंती

सहारनपुर [24CN]। जनपद में संत शिरोमणि रविदास महाराज का प्रकटोत्सव श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी उमंग व उल्लास के साथ मनाया गया। संत रविदास के प्रकटोत्सव पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा भव्य शोभायात्राएं निकालकर उनका गुणगान किया तथा संत रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण करने का संकल्प लिया।

जनपद में आज संत शिरोमणि रविदास महाराज का प्रकटोत्सव बड़ी उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद के विभिन्न गांवों व कस्बों में बीती रात्रि भजन कीर्तन कर संत रविदास के गुणगान किया जिसमें श्रद्धालु देर रात झूमने को मजबूर रहे। कस्बा नानौता में संत रविदास की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा का उद्घाटन बहुजन समाज पार्टी के मुख्य सैक्टर प्रभारी जगपाल सिंह व पूर्व सभासद रामपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शोभायात्रा में संत रविदास व अन्य दलित महापुरूषों के जीवन पर आधारित झांकियां सजाई गई थी जो बरबस श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। शोभायात्रा में बैंडबाजों पर बज रही धार्मिक धुनें माहौल को भक्तिय बना रही थी। वहीं संत रविदास के भजनों पर नाचते-झूमते चल रहे थे। शोभायात्रा में कुलदीप सिंह, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र, सुंदरलाल, विपिन, सुनील, आशीष, अंशुल, शशिकांत, रजनीकांत, सचिन कुमार, दिनेश कुमार, राहुल, ललित, अश्विनी, मोहित, शिब्बू, जयपाल सिंह, राजेश, प्रदीप कुमार, अंकित कुमार, ईश्वर, रजत, गौरव, अर्जुन आदि मौजूद रहे।

कस्बा अम्बेहटा में भी श्रद्धालुओं द्वारा संत रविदास के प्रकटोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सजाई गई झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी तथा बैंडबाजों पर बज रही धुनें माहौल को भक्तिमय बना रही थी।

इस दौरान संत रविदास मंदिर समिति के प्रधान प्रवीण कुमार, आदेश कुमार, बबलू कुमार, ऋषिपाल, आशु, प्रमोद कुमार, बंटीराम, अमित कुमार, अजय कुमार, लोकेश कुमार आदि मौजूद रहे। इसके अलावा महानगर सहित महानगर सहित सभी गांवों व कस्बों में संत रविदास की शोभायात्रा निकाली गई।