जनपद में धूमधाम से मनाई संत रविदास जयंती, निकाली गई शोभायात्राएं

जनपद में धूमधाम से मनाई संत रविदास जयंती, निकाली गई शोभायात्राएं
  • सहारनपुर में संत रविदास महाराज के चित्र पर माल्यार्पण करते सपाई।

सहारनपुर [24CN] । जनपद में विभिन्न संगठनों के तत्वावधान संत शिरोमणि रविदास महाराज की जयंती बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जनपद में कई स्थानों पर संत रविदास जयंती के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकालकर उनके आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण करने का संकल्प लिया गया। भारतीय संस्कृति में त्याग व संस्कार की प्रतिमूर्ति संत गुरू रविदास महाराज की जयंती अनेक स्थानों पर बड़ी उमंग व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।

जनपद के सड़क दूधली, कस्बा रामपुर मनिहारान, अम्बेहटा पीर, नानौता आदि कस्बों में बैंडबाजों के साथ संत रविदास महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें संत रविदास के जीवन पर आधारित झांकियां बरबस श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी तथा बैंडबाजों पर बज रही धार्मिक धुनें माहौल को भक्तिमय बना रही थी। संत रविदास जयंती के उपलक्ष में आज सड़क दूधली में प्रसाद वितरित कर जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने संत रविदास की शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों व सिद्धांतों का अनुसरण करने का आह्वान किया।

इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उधर अम्बाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर भी सपा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम आयोजित संत रविदास की शिक्षाओं का अनुसरण करने का आह्वान किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण बांदूखेड़ी, जिला मीडिया प्रभारी राव वजाहत, महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान, एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आकाश पंवार खटीक, जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी, उमर मलिक, विशाल यादव आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे >> आजाद, हुड्डा, सिब्‍बल और तिवारी जम्‍मू में सब एक साथ, कर सकते हैं बड़ा एलान (24city.news)


विडियों समाचार