संत कमल किशोर का नाम ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होने पर किया सम्मान

संत कमल किशोर का नाम ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज होने पर किया सम्मान
  • सहारनपुर में संत कमल किशोर को सम्मानित करते डीआईजी व कमांडेंट कर्नल।

सहारनपुर [24CN] । हैंड्स टू केयर वैलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित सम्मान समारोह में संत कमलकिशोर को विश्व में सर्वाधिक 144 बार रक्तदान करने के लिए ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकाड्र्स में नाम दर्ज होने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल व कमांडेंट कर्नल मंगल सिंह ने संत कमल किशोर को ब्रावो इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकाड्र्स द्वारा भेजे गए प्रमाण पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अम्बाला रोड स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि भारत में हर तीसरे सेकेंड में किसी न किसी व्यक्ति को रक्त के एक यूनिट की जरूरत पड़ती है। जबकि 30 प्रतिशत लोग ही रक्तदान करने के पात्र हैं। कमांडेंट कर्नल मंगल सिंह ने रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा कि रक्तदान करने वाले लोगों को कैंसर नहीं होता और न ही उनके यकृत, अग्नाशय को हानि पहुंचती है। साथ ही हृदय एवं मस्तिष्क की आयु बढ़ जाती है। इसलिए वे सामान्य व्यक्ति से अधिक स्वस्थ एवं दीर्घायु वाला जीवन जीते हैं।

उन्होंने कहा कि रक्तदान से केवल एक व्यक्ति की जान नहीं बचती बल्कि उससे जुड़े उसके परिवार के लिए भी एक नए जीवन की तरह है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में विद्या दान को अंगदान से ऊपर की श्रेणी में रखा गया है परंतु रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इससे ऊपर कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि संत कमल किशोर इतने लम्बे समय से लगातार रक्त दान करके नर सेवा नारायण सेवा की कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। कार्यक्रम को हैंड्स टू केयर वैलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष परम बतरा, संत कमल किशोर ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान श्रीमती नीना ढींगड़ा, सुमित मलिक, कार्तिक खुराना, विजय दत्ता, अवनीत कौर, टिंकू अरोड़ा, कुणाल निझावन, अनीस मिगलानी, पूजा गिल्होत्रा, वर्षा चोपड़ा, दीपक, रमेश कौशिक, महंत जोगेंद्र नाथ, दलजीत कोचर, मनीषा, कोमल अरोड़ा, शशि सैनी, गुलशन नागपाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. एम. पी. सिंह चावला ने किया।