संत गुरु रविदास समाज प्रगति समिति सहारनपुर ने किया कार्यक्रम का आयोजन

संत गुरु रविदास समाज प्रगति समिति सहारनपुर ने किया कार्यक्रम का आयोजन
  •  पूर्व सभासद राजकुमार जाटव को सम्मानित करते समिति के पदाधिकारीगण

देवबंद [24CN]: सहारनपुर की संत गुरु रविदास समाज प्रगति समिति जाटव नगर द्वारा गुरु प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सभासद राजकुमार जाटव को उनकी समाज के प्रति निष्ठा व सेवा के लिए पगडी व पटका पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज के जीवन के बारे में बताते हुऐ पूर्व सभासद राजकुमार जाटव ने कहा कि यदि संत गुरु रविदास जी के उपदेशों का अनुसरण किया जाये तो अतंर आत्मा सवच्छ व सुन्दर विचारों से आलोकित हो जायेगी समाज का भी कल्याण व उत्थान होगा। उन्होने कहा कि यदि हमारे विचार श्रेष्ट होगे ओर सभी के प्रति हमारे भीतर सभी के प्रति अच्छा व्यवहार के भाव पैदा होगें। उन्होंने कहा कि गुरू की प्रेरणा से हमारे द्वारा किया गया प्रत्येक कार्य समाज के हित में ही होगा और समाजिक अवगुण भी अपने आप समाप्त हो जायेगें। इस अवसर पर सस्थापक महेश शिवा, प्रेमपाल जाटव, बबलू कुमार, लक्की जाटव, पदम कुमार, रोहित कुमार, यशपाल सिंह, चंद प्रकाश, वेदप्रकाश, पीटू जाटव, गोविन्द राम शर्मा, ओमवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।