सभी भाषाओं की जननी है संस्कृत: जसवंत सैनी

सभी भाषाओं की जननी है संस्कृत: जसवंत सैनी
  • सहारनपुर में कार्यक्रम को सम्बोधित करते राज्यमंत्री जसवंत सैनी।

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य व औद्योगिक विकास राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है जिसमें भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई पड़ती है। इसलिए सरकार संस्कृत को बढ़ावा देने का काम कर रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से मेहनत व लग्न के साथ ज्योतिष व संस्कृत का ज्ञान हासिल करने का आह्वान किया।

राज्यमंत्री जसवंत सैनी आज मिशन कम्पाउंड स्थित बीएचएस इंटर कालेज में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम के तत्वावधान में आयोजित त्रैमासिक ज्योतिष एवं वास्तु प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्योतिष के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा नि:शुल्क ज्योतिष एवं वास्तु प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक युवा संस्कृत व ज्योतिष से जुड़कर अपना व देश का भला कर सकें।

भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री प्रमोद कौशिक, भाकियू के उत्तराखंड प्रदेशाध्यक्ष डा. सुरेंद्र मनिनवाल एवं कालेज के प्रबंधक सर्वजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थानम द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण शिविर रोजगारपनक शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे। प्रशिक्षक गौतित राजेश पाल ने कहा कि ज्योतिष एक ऐसी विद्या है। यदि इसे छात्र-छात्राएं जितनी लगन व मेहनत से सीखेंगे वह उतना ही अच्छा परिणाम हासिल करेंगे।

योग प्रशिक्षक सौराज कुमार योगी व कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती जसवंती देवी ने ज्योतिष व वास्तु प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए गौतित राजेश पाल की सराहना की। कार्यक्रम को आमिर खान एडवोकेट, प्रवीण बजाज, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सैनी व अजय राय ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य श्रीमती जसवंती देवी व संचालन डा. सुरेंद्र मनिनवाल ने किया। इस दौरान भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।