संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा-जीएसटी को गुंडा टैक्स न बनाए सरकार

सरकार ने कहा था कि वन नेशन वन टैक्स होगा, लेकिन आज टैक्स को वन नेशन मल्टीपल टैक्स बना दिया गया है.
New Delhi : आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसदसंजय सिंह ने सदन में आज शीतकालीन सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश में जीएसटी की छापेमारी का मामला उठाया. संजय सिंह ने सदन में कहा कि यूपी में एक हफ्ते तक जीएसटी की छापेमारी चली, जिससे व्यापारी त्रस्त हैं. इस छापेमारी के आतंक से उन्हें राहत मिलनी चाहिए. सरकार ने कहा था कि वन नेशन वन टैक्स होगा, लेकिन आज टैक्स को वन नेशन मल्टीपल टैक्स बना दिया गया है. जिस पर उपराष्ट्रपति ने सजंय सिंह को पूरी डिटेलस उपलब्ध कराने के लिए कहा है.