राजनाथ सिंह के बयान पर संजय राउत का पलटवार, बोले- ‘BJP पाकिस्तान से लड़ाई नहीं चाहती, अखंड भारत…’
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में दिए गए बयान ने सोमवार को सियासी हलकों में नई बहस छेड़ दी है. सिंह ने स्पष्ट किया कि इस अभियान का उद्देश्य पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) पर कब्जा करना नहीं था, बल्कि आतंकवाद की जड़ों को खत्म करना था.
इस पर राज्यसभा सांसद और शिवसेना (UBT) के प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह बयान बताता है कि बीजेपी अब PoK को भारत में शामिल करने के अपने वादे से पीछे हट रही है.
वो अखंड भारत नहीं बनाना चाहते- संजय राउत
उन्होंने कहा कि लोकसभा में अमित शाह बोल रहे थे कि पीओके के लिए हम बलिदान देंगे, लेकिन कल उनके रक्षा मंत्री बोल रहे हैं हमारा कोई ऐसा उद्देश्य नहीं है. और उस भाषण का प्रधानमंत्री गौरव करते हैं. यानी बीजेपी की मंशा साफ है कि वो पाकिस्तान के साथ लड़ना नहीं चाहते. वो अखंड भारत नहीं बनाना चाहते और पीओके जो पाकिस्तान के कब्जे में है उसको भी हासिल नहीं करना चाहते. तो ये सरकार क्यों बैठी है?”
ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान
बता दें कि राजनाथ सिंह ने सोमवार (28 जुलाई) को संसद में विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह सफल रहा और मिशन के पूर्व निर्धारित सभी लक्ष्य हासिल कर लिए गए थे. उन्होंने कहा कि “किसी दबाव में ऑपरेशन रोकने की बात बेबुनियाद है.”
रक्षा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि इस सैन्य कार्रवाई का मकसद किसी क्षेत्र पर कब्जा करना नहीं, बल्कि आतंक के अड्डों को नेस्तनाबूद करना था और उन निर्दोष नागरिकों को न्याय दिलाना था जो हालिया पहलगाम हमले में मारे गए थे.
