संजय राउत का ‘शेरनी’ वाला पोस्ट बना ट्रोल्स का शिकार, प्रियंका गांधी की शपथ पर सोशल मीडिया पर बवाल

संजय राउत का ‘शेरनी’ वाला पोस्ट बना ट्रोल्स का शिकार, प्रियंका गांधी की शपथ पर सोशल मीडिया पर बवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड से सांसद पद की शपथ ली, जिसके बाद शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने उन्हें बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने प्रियंका को ‘शेरनी’ कहा, लेकिन उनका यह पोस्ट ट्रोल्स के निशाने पर आ गया। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और तीखी टिप्पणियां कीं।

‘शेरनी संसद आ गई’ बयान पर हुआ विवाद

संजय राउत ने प्रियंका गांधी के लिए लिखा, “अब शेरनी संसद आ गई है।” यह बयान जहां कांग्रेस समर्थकों को रास आया, वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। ट्रोल्स ने राउत को शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे के विचारों की याद दिलाई और उन पर कटाक्ष किया।

‘असली शेर तो बालासाहब थे’

एक यूजर ने लिखा, “असली शेर तो बालासाहब ठाकरे थे, जो छाती ठोककर कहते थे ‘मैं हिंदू हूं।’ उद्धव ठाकरे की पार्टी को बर्बाद करने का श्रेय आपको ही जाता है।” वहीं, दूसरे ने तंज कसते हुए कहा, “अगर यही चलता रहा तो उद्धव ठाकरे 10 विधायकों से भी हाथ धो बैठेंगे।”

‘शेर से बिल्ली बन गए’

एक अन्य यूजर ने लिखा, “अपनी पार्टी को 56 सीटों से 19 पर लाकर अब दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढ रहे हो। वो तो शेरनी बनकर संसद आ गई, लेकिन तुम शेर से बिल्ली बन गए।”

प्रियंका की शपथ पर सोनिया गांधी का बयान

प्रियंका गांधी के सांसद बनने पर राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “हम सभी बहुत खुश और गौरवान्वित हैं। प्रियंका के नेतृत्व में वायनाड और कांग्रेस को नई ऊर्जा मिलेगी।”

वायनाड में जीत के बाद कांग्रेस उत्साहित

लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी की जीत कांग्रेस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। वायनाड सीट पर उनकी जीत ने पार्टी में नया जोश भरा है, लेकिन राउत का ‘शेरनी’ वाला बयान शिवसेना (यूबीटी) और बीजेपी समर्थकों के बीच तीखी बहस का कारण बन गया है।

संजय राउत के इस बयान ने न केवल ट्रोल्स का ध्यान खींचा, बल्कि शिवसेना के भीतर भी उनके रुख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आने वाले दिनों में यह मामला राजनीतिक हलकों में और चर्चा का विषय बन सकता है।


विडियों समाचार